उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने की कवायद, लोगों को बांटे गए डस्टबिन

गंगोलीहाट नगर पंचायत में पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पंचायत के तरफ से सातों वार्डों में कूड़ेदान का वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया. जिससे नगर पंचायत को स्वच्छ बनाया जा सके.

gangolihat
गंगोलीहाट नगर पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए हर परिवार को वितरित किए गए डस्टबिन

By

Published : Jan 28, 2020, 11:34 PM IST

बेरीनाग: गंगोलीहाट नगर पंचायत में नगर को स्वच्छ बनाए रखने की मुहिम शुरू की है. मुहिम के तहत क्षेत्र के सभी सातों वार्डों में कूड़ेदानों का वितरण किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि हर वार्ड में हर परिवार को कूड़ेदान का वितरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों से खुले में कूड़ा न फैलाने की अपील भी की जा रही है. पर्यावरण मित्रों के माध्यम से भी कूड़े के निस्तारण की जानकारी भी दी जा रही है.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर में प्रसिद्ध हाटकालिका मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं. उन्होंने नगर क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगों से भी कूड़ा न करने की अपील करते हुए कहा नगर की सफाई में हर नागारिक का सहयोग चाहिए. पर्यावरण मित्रों से जिस वार्ड में सफाई अच्छी होगी उन्हें सम्मानित करने की भी बात कही.

नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने की कवायद.

उन्होंने बताया कि गंगोलीहाट नगर पूरे जिले में वर्तमान में पाॉलीथिन मुक्त नगर बन गया है. यहां पॉलीथिन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, ठंड के मौसम को देखते हुए यहां पर इन दिनों अलाव की व्यवस्था भी की गई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर पंचायत को श्रेष्ट नगर पंचायत बनाने के लिए का प्रयास किया जा रहा है. नगर में अतिरिक्त सुलभ शौचालय बनाने का भी कार्य चल रहा है. उन्होने लोगों से नगर पंचायत के करों का समय पर भुगतान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी और बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, थल-मुनस्यारी मार्ग बाधित

नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक ने बताया कि नगर में होने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित विभाग व लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी वार्डों में निर्माण कार्य का प्रस्ताव भी बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर के लोगों से अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details