बागेश्वर/हल्द्वानीःबागेश्वर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दम भर रही है. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विकास के दम पर बागेश्वर उपचुनाव बहुमत से जीतने का दावा किया है तो वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि बागेश्वर में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन रहा है. इसके अलावा सुमित हृदयेश ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया है.
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तराखंड की जनता को परेशान किया जा रहा है. छोटे मोटे रोजगार करने वाली भोली भाली जनता को बेरोजगार करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में लोगों की तरफ से अपना पक्ष नहीं रख रही है. असल में तो अतिक्रमण के नाम पर जिन लोगों को उजाड़ा जा रहा है, उनके लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़नी चाहिए थी.
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सुमित हृदयेश ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ माहौल लगातार बनता जा रहा है. उनका आरोप है कि बीजेपी की ओर से कहीं धनबल का प्रयोग कर जनता को प्रलोभन देने का काम किया जा सकता है, लेकिन बागेश्वर की जनता से मौजूदा सरकार के बहकावे में नहीं आएगी. कांग्रेस के प्रत्याशी को पूरी उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष होगी. क्योंकि, कांग्रेस प्रत्याशी का बागेश्वर में काफी अच्छा प्रभाव है. कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना