उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान आवारागर्दी करना पड़ा भारी, पुलिस ने डंडे से पढ़ाया धारा 144 का पाठ

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन और धारा 144 लगाई गई है ताकि लोगों को सड़कों पर निकलने से और कोरोना को फैलने से रोका जा सके. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 144 का पाठ पढ़ाया.

haldwani
हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 8:07 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और शासन से प्रशासन से तक ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन कर धारा 144 लागू किया है. सभी को घरों में रहने का निर्देश दिया है. जिससे कि इस महामारी से निपटा जा सके. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हल्द्वानी पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए और धारा 144 का पाठ पढ़ाया.

लॉकडाउन और धारा 144 को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रचार-प्रसार कर रहा है. उसके बावजूद भी हल्द्वानी में कुछ लोग इन नियमों को तोड़कर सड़कों पर आवारागर्दी करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उनको सबक सिखाना शुरू कर दिया है. यहां तक कि पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उन्हें गलियों और घरों तक में दौड़ाना. इस दौरान पुलिस ने आवारागर्दी करने वालों पर डंडे भी बरसाए.

हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़े:कोरोना प्रकोप: 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा'

यहां तक कि कई ऐसे लोग थे जो बिना काम के सड़कों पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों से मटरगश्ती करते नजर आए. फिर क्या था, पुलिस ने उनको डंडे के बल पर लॉकडाउन और धारा 144 का अच्छे तरीके से समझाया. जब पुलिस ने दण्डनात्मक कार्रवाई की तो कई लोग गिड़गिड़ाते नजर आए. वहीं, पुलिस ने उनको दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई वाहनों को भी सीज किया.

Last Updated : Mar 24, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details