हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सोमवार को कोतवाली (Haldwani Kotwali) के अंदर पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. पत्नी ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर पति को कोतवाली में जमकर पीटा (Wife beat up husband). तीनों ने थप्पड़ों से व्यक्ति की धुनाई कर दी. मामला जब हद से बढ़ गया तो पुलिस को बीच में आना पड़ा, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
हल्द्वानी कोतवाली में काउंसिलिंग के लिए आया था पति, पत्नी ने कर दी जमकर धुनाई
हल्द्वानी कोतवाली (Haldwani Kotwali) में सोमवार को पत्नी ने पुलिस के सामने अपने माता-पिता के साथ मिलकर पति को जमकर पीटा (Wife beat up husband). पुलिस ने दंपति को काउंसिलिंग के लिए बुलाया था, तभी ये सब ड्रामा हुआ.
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी की रहने वाली महिला की शादी करीब एक साल पहले यूपी के पीलीभीत जिले में सत्यनारायण से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था. महिला का आरोप है कि उसके पति का व्यहवहार उसके प्रति अच्छा नहीं है. इसी वजह से उन दोनों के बीच आए दिन आपस में झगड़े होते रहते हैं. महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में महिला हेल्पलाइन में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई (complaint filed against husband) थी. वहीं पति का कहना है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति सही नहीं है.
पढ़ें-सौतेला भाई ही निकला हत्यारा, 11 साल बाद भाभी से माफी मांगने पहुंचा तो पुलिस ने धर दबोचा
सोमवार को महिला हेल्पलाइन पुलिस ने पति को काउंसलिंग के लिए पीलीभीत से हल्द्वानी बुलाया था. तय समय पर महिला भी अपने माता-पिता के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंची. पुलिस की काउंसलिंग से पहले ही पति-पत्नी आपस में झगड़ पड़े. इस दौरान महिला ने पति सत्यनारायण पर हाथ उठा दिया. इतना ही नहीं महिला के माता-पिता ने भी सत्यनारायण के साथ मारपीट की. हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस के सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. मामला ज्यादा बढ़ा तो पुलिस को बीच-बचाव के लिए बीच में आना पड़ा है. पुलिस ने दोनों पक्षों का शांत कराकर घर भेज दिया.