उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में दुर्गा महोत्सव का समापन, नैनी झील में विसर्जित की गईं इको फ्रेंडली मूर्तियां - बंगाली समुदाय

नैनी झील में मूर्ति विसर्जन के साथ ही दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया है. इस बार सभी मूर्तियां इको फ्रेंडली बनाई गई थीं. वहीं, मूर्ति विसर्जन में सैलानियों ने भी हिस्सा लिया.

nainital durga mahotsav
नैनीताल दुर्गा महोत्सव

By

Published : Oct 15, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 4:59 PM IST

नैनीतालःबीते 11 अक्टूबर से चल रहे दुर्गा महोत्सव का आज विधिवत समापन हो गया. इस दौरान भक्तों ने मां दुर्गा के डोले का मंदिर परिसर में भ्रमण कराया. जिसके बाद भक्तों ने मां के डोले को नैनी झील में विसर्जित कर दिया. इस बार इको फ्रेंडली मूर्तियों का निर्माण किया गया था. वहीं, मूर्ति विसर्जन में बंगाल समेत विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक भी शामिल हुए.

नैनीताल में बंगाली समुदाय की ओर से नंदा देवी मंदिर में षष्ठी यानी 11 अक्टूबर से मां दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया था. आज मां दुर्गा की शोभा यात्रा और विसर्जन के साथ ही दुर्गा महोत्सव भी समापन हो गया है. 3 दिनों तक चले इस महोत्सव में देशभर के भक्तों ने शिरकत की. जिसमें सबसे ज्याद बंगाली भक्त शामिल रहे.

नैनीताल में दुर्गा महोत्सव की धूम.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में विसर्जन के साथ दुर्गा महोत्सव का समापन, भाव-विह्वल हुए भक्त

बीती शाम हुई आरती में मां के दर्शन के लिए भक्तों हुजूम उमड़ा रहा. महोत्सव के दौरान मां दुर्गा की मूर्ति की अलग-अलग विधाओं से आरती की गई. आज हवन, भजन कीर्तन समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने शिरकत की. वहीं, मां को विदा करते समय सभी भक्तों की आंखें छलक गई.

Last Updated : Oct 15, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details