नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में आज दुर्गा महोत्सव का आगाज हो गया है. इस दौरान पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई है. ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. उधर, मां नैना देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
बता दें कि नैनीताल में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मां की मूर्ति को 9 जल स्रोतों की धाराओं से स्नान कराया जाता है. जिसके बाद बंगाली रीति-रिवाज के साथ देवी मां की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है. वहीं, शनिवार को वाद्य यंत्रों की थाप पर दुर्गा मां की आरती की गई, जिसके बाद इस महोत्सव की शुरुआत हो गई.