हल्द्वानी:पहले से बदहाल परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के बेड़े में 150 नई बसें शामिल की थी. लेकिन सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ रोड ट्रांसपोर्ट पुणे की जांच में उत्तराखंड रोडवेज की नई बसों में तकनीकी खामियां पाई गई. जिसके बाद परिवहन विभाग ने सभी नई बसों को अपने बेड़े से वापस भेज दिया है. जिसके कारण में प्रदेश की परिवहन व्यवस्था लड़खड़ा गई है.
नई बसों के वापस जाने के बाद इसका बड़ा असर कुमाऊं मंडल से संचालित होने वाली परिवहन सेवा पर पड़ा है. मंडल से करीब 50 नई बसों के हट जाने बाद मंडल के अलग-अलग डिपो से संचालित होने वाली परिवहन व्यवस्था भी चरमरा गई है. इसका सबसे ज्यादा असर हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली बसों और देहरादून रूट पर देखने को मिल रहा है.