उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूखी नदी में अचानक आया पानी, दोनों ओर फंसे स्कूली बच्चे और ग्रामीण - सुखी नदी में पानी आने से फंसे लोग

सूखी नदी में अचानक पानी आ जाने से स्कूली बच्चे और ग्रामीण दोनों ओर घंटों फंसे रहे. उधर हल्द्वानी शहर में मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया.

sukhi river
sukhi river

By

Published : Sep 24, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 6:35 PM IST

हल्द्वानीः गौलापार स्थित सूखी नदी में अचानक पानी आ गया. इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया और सड़क बंद हो गयी. नदी के दोनों ओर स्कूली बच्चे और ग्रामीण घंटों फंसे रहे. सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से नदी पार न करने की अपील की. वहीं, घंटों बाद पानी कम हुआ तो स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को नदी को पार कराया गया.

तहसीलदार नितेश डांगर ने बताया कि ग्रामीणों ने नदी में पानी आने की सूचना दी थी. जिसमें बताया गया कि नदी के दोनों ओर स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग फंस गए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को नदी का पानी कम होने के बाद पार करने की अपील की गई.

सूखी नदी में अचानक आया पानी.

भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम की खूबसूरती में लगे चार चांद, चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

वहीं, काफी देर बाद जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को नदी पार करायी गयी. तहसीलदार नितेश डांगर ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान नदी में पानी बढ़ जाता है. ऐसे में नदी-नालों से दूर रहें. किसी भी आपात स्थिति में इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें.

ये भी पढ़ेंःटिहरी डैम के बढ़े जलस्तर में समाई मकान की दीवार, शिफ्ट किये गये परिवार

पानी-पानी हुआ हल्द्वानीः वहीं, हल्द्वानी में भारी बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया. जलभराव से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जबकि, बरसात का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया. वहीं, जगह-जगह जलभराव के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में ढोल दमाऊं के साथ गरजे हर्षिल के काश्तकार, अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का किया विरोध

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियांःबरसात के दौरान नदी-नालों से दूर रहें. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहना चाहिए.

इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें. सड़कों पर बोल्डर और पत्थर गिरने का डर ज्यादा रहता है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details