हल्द्वानी:होली वाले दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटकर गिरा है. हल्द्वानी के राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने होली खेलने के बाद पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार में छोटे भाई की मौत का सदमा बड़ा भाई भी बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
दरअसल वनभूलपुरा के रहने वाले अरुण कुमार सक्सेना होली के दिन गृह क्लेश के चलते अपनी जान दे दी. इसकी खबर बड़े भाई को मिली. खबर मिलते ही बड़े भाई अनूप कुमार सक्सेना को गहरा सदमा लग गया. अचानक खबर सुनने के बाद बाइक चला रहे अनूप कुमार सक्सेना की हार्ट अटैक पड़ गया. आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Haridwar shops fire: हरिद्वार में आग से 8 दुकानें स्वाहा, अग्निकांड से लाखों का नुकसान