उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं में आग बुझाने आया हेलीकॉप्टर बैरंग लौटा, धुएं ने नहीं भरने दी उड़ान - विजिबिलिटी नहीं होने के कारण बिना आग बुझाए वापस लौटा हेलिकॉप्टर

जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के लिए सोमवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे. लेकिन सोमवार से विजिबिलिटी नहीं मिलने के चलते एयर फोर्स का mi-17 हेलीकॉप्टर बुधवार तक नहीं उड़ पाया.

हेलिकॉप्टर
हेलिकॉप्टर

By

Published : Apr 7, 2021, 12:14 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के लिए सोमवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे. लेकिन सोमवार से विजिबिलिटी नहीं मिलने के चलते एयरफोर्स का mi-17 हेलीकॉप्टर बुधवार तक नहीं उड़ पाया. ऐसे में एयर फोर्स के जवानों को वापस अपने बेसकैंप को लौटना पड़ा.

पढ़ें:उत्तराखंड में 'ऑपरेशन अग्नि' का दूसरा दिन, वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर में बुझाई आग

डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि 3 दिन से विजिबिलिटी का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन बुधवार को भी स्थिति जस की तस बनी रही. जिसके बाद मजबूरन सेना के हेलीकॉप्टर को वापस जाना पड़ा है. ऐसे में अब आग बुझाने की प्रक्रिया जमीनी स्तर से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details