हल्द्वानी: नैनीताल में लगातार हो रही बरसात से स्थानीय लोगों को जानमाल का नुकसान हुआ है. भूस्खलन की वजह से सरकारी योजनाओं को 25 से 30 लाख की क्षति पहुंची है. वहीं भारी बरसात के चलते कई रास्ते बन्द हैं. जिसको प्रशासन खोलने में लगा हुआ हैं.
नैनीताल में बरसात का कहर, आपदा से अबतक सरकार से 30 लाख की क्षति - हल्द्वानी
नैनीताल में लगातार हो रही बरसात से स्थानीय लोगों को जानमाल का नुकसान हुआ है. भूस्खलन की वजह से सरकारी योजनाओं को 25 से 30 लाख की क्षति पहुंची.
भारी बरसात के चलते पर्वतीय क्षेत्र के लोगों का जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
जिलाधिकारी सबीन बंसल ने बताया कि फिलहाल आपदा से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा. लेकिन सही आंकलन बरसात के बाद ही हो पायेगा. आपदा ग्रस्त लोगों तक एसडीआरएफ टीम के जरिये लगातार मदद पहुंचाई जा रही है.
सरकार द्वारा आपदा निधि का पर्याप्त बजट मिला हुआ है, जिससे जान-माल के नुकसान की भरपाई की जा रही है. साथ ही बरसात में पैदा होने वाली संक्रामक बीमारियों के लिए भी प्रशासन गंभीर हैं.