उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने पर बैन, एहतियातन डीएम ने दिये आदेश - काठगोदाम रेलेवे स्टेशन

कोरोना महामारी को लेकर नैनीताल जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने पर रोक लगा दी है. अब इन यात्रियों को काठगोदाम या लालकुंआ स्टेशन पर उतारा जाएगा. जहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उनके गंतव्य स्थान भेजा जाएगा.

haldwani
यात्री नहीं उतर सकेंगे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 4, 2020, 9:51 AM IST

हल्द्वानी: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किये हैं. जिसमें बाहर से काठगोदाम तक आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरने पर आदेश दिये गए हैं. ऐसे में अब ये यात्री लालकुआं और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ही उतर सकेंगे. जहां उनको थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके गंतव्य के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल, हल्द्वानी स्टेशन से अन्य जगहों पर जाने वाली यात्री हल्द्वानी स्टेशन से ट्रेनों में बैठकर जा सकते हैं.

ये भी पढ़े:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1085 पहुंचा, 282 ने दी कोरोना को मात

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियातन ये कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का अनुपालन किया जा रहा है. ऐसे में बाहरी राज्यों से ट्रेन में आ रहे यात्रियों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरने दिया जाएगा. जबकि, ये यात्री अब काठगोदाम और लालकुआं रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं. जहां पर यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details