उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में टल्ली युवतियों ने किया जमकर हंगामा, हाथ से तोड़ा ई-रिक्शा का शीशा - Haldwani Vanbhulpura Police Station

हल्द्वानी में नशे में धुत युवतियों ने काफी देर तक जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक युवती ने ई-रिक्शा का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवतियों पर क्षेत्र में आए दिन माहौल खराब करने का आरोप लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 12:10 PM IST

नशे में टल्ली युवतियों ने किया जमकर हंगामा

हल्द्वानी: हल्द्वानी में नशे का कारोबार इतना फल फूल रहा है कि नशे की चपेट में महिलाएं और युवतियां भी आ रही हैं. मामला वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां नशे में धुत युवतियों ने खूब हंगामा किया. सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे का शीशा तोड़ दिया. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तीन युवतियों के विरुद्ध प्राथमिकता दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि बीती रात शहर में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे को टक्कर मार दी. कार सवार एक युवक व तीन युवतियां नशे में धुत थे. तीनों ने कार से उतरकर गाली-गलौज करना शुरू कर दी. इसके बाद धमकी देकर चली गईं. कुछ देर बाद युवतियों के साथ दो अन्य महिलाएं भी आईं और हंगामा करने लगीं. वहीं एक युवती ने ई-रिक्शा के शीशे में हाथ मारकर तोड़ दिया.
पढ़ें-हंगामे के बाद नशे में धुत युवक ने की हवाई फायरिंग, लड़की समेत 4 गिरफ्तार

वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवतियां नशे में धुत थीं. सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी सामूहिक रूप से पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है. युवतियां पर आए दिन माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. युवतियों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं आसपास के लोग जब हंगामे का वीडियो बना रहे थे, तब युवतियां वीडियो बनाने वालों से भी गाली गलौज कर रही थीं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 18, 2023, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details