हल्द्वानी:नशे में धुत दो कार सवार युवकों ने लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में रफ्तार का कहर इस कदर बरपाया कि कई लोग हॉस्पिटल पहुंच गये. कार सवार युवकों के सामने जो भी आया उसे टक्कर मार दी. लोगों ने हिम्मत जुटाकर कार सवारों का पीछा कर पंतनगर में उन्हें दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद लोगों ने दोनों को लालकुआं कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
नशे की हालत में आरोपियों ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. तो वहीं एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इसके साथ ही कई राहगीर भी घायल हुए हैं. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी. जिसके बाद कुछ युवकों ने हिम्मत जुटाकर कार का पीछा किया और पंतनगर में कार चालकों को धर दबोचा.