उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत कार सवार युवकों ने कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की धुनाई - नशे में धुत कार सवार

हल्द्वानी में नशे में धुत दो कार सवार युवकों ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

हल्द्वानी

By

Published : Oct 28, 2019, 10:32 PM IST

हल्द्वानी:नशे में धुत दो कार सवार युवकों ने लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में रफ्तार का कहर इस कदर बरपाया कि कई लोग हॉस्पिटल पहुंच गये. कार सवार युवकों के सामने जो भी आया उसे टक्कर मार दी. लोगों ने हिम्मत जुटाकर कार सवारों का पीछा कर पंतनगर में उन्हें दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद लोगों ने दोनों को लालकुआं कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.

नशे की हालत में आरोपियों ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. तो वहीं एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इसके साथ ही कई राहगीर भी घायल हुए हैं. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी. जिसके बाद कुछ युवकों ने हिम्मत जुटाकर कार का पीछा किया और पंतनगर में कार चालकों को धर दबोचा.

नशे में धुत कार सवारों ने राहगीरों को मारी टक्कर

पढ़ें- NRHM घोटाला: आरोपियों पर कार्रवाई के लिए CBI को नहीं मिला शासन का जवाब, फिर भेजा रिमाइंडर

बता दें, दोनों आरोपी पंतनगर के झा कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों के नाम अमित कुशवाहा और शिवकुमार हैं. जिनमें से एक दुकानदार है जबकि दूसरा शिक्षक है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details