हल्द्वानी:वनभूलपुरा पुलिस (Haldwani Vanbhulpura Police) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो नशा तस्करों (drug smuggler arrested) को गिरफ्तार किया है, जो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी नशे के कारोबार में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 नशे के इंजेक्शन और एक स्कूटी बरामद की है.
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने मछली बाजार तिराहे पर स्कूटी सवार दो युवकों को जब रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 100 नशे के इंजेक्शन बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साहिल और मोहम्मद इमरान बताया है, जो मोहम्मदी चौक वनभूलपुरा के रहने वाले हैं.