उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ रिनेसां कॉलेज में आयोजित हुई गोष्ठी, छात्रों को किया गया जागरुक - नशा मुक्ति कार्यक्रम समाचार

रिनेसां कॉलेज पीरूमदारा में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों को जागरुक किया गया.

नशा मुक्ति कार्यक्रम कालाढूंगी, drug de-addiction program kaladhungi
नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Nov 28, 2019, 11:54 AM IST

कालाढूंगी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में रिनेसां कॉलेज पीरूमदारा में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नैनीताल के एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नशे पर खुल कर बात की .

उन्होंने कहा कि जिले के अंदर नशे की लत से लोगों के घर उजड़ गए हैं. युवाओं की जवानी खोखली होती जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि नैनीताल जिले में जो भी मुजरिम पुलिस ने पकड़े हैं, उनका कही न कही नशे के साथ सम्बंध रहा है. जिसके चलते मुजरिम अपराध को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि नशे का प्रकोप नैनीताल में अपनी जड़ें मजबूत कर चुका है, जिसके निवारण के लिए आम आदमी को आगे आने की जरूरत है.

नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन.

यह भी पढ़ें-सहकारी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

एसपी सिटी ने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस विभाग लगातार नशे को रोकने के खिलाफ कॉलेज स्कूलों में गोष्ठी कर रहा है. साथ ही नशे के कारोबार को रोकने के लिए नशा माफिया की धरपकड़ भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details