उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशेड़ियों ने दो भाइयों पर किया धारदार हथियार से हमला, 20 हजार रुपए भी लूटे - हल्द्वानी मारपीट

हल्द्वानी में शराबियों ने दो भाइयों की पिटाई कर दी. आरोप है कि शराबियों ने उनसे 20 हजार रुपए भी लूट लिए. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया तो भाजपाइयों ने कोतवाली में डेरा जमा लिया है.

Haldwani attack
हल्द्वानी समाचार

By

Published : Apr 25, 2023, 2:59 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बंजारी कम्पनी में घर को जा रहे दो भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में एक भाई बुरी तरह घायल हो गया. इधर पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कि है. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. इधर पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी स्थानीय भाजपा नेता का करीबी बताया जा रहा है.

कामकाजी युवकों पर शराबियों ने किया हमला: सोमवार रात लालकुआं मेन बजार स्थित किराने की दुकान पर काम कर घर को जा रहे युवक राहुल कुमार और उसके भाई संजय पर बंजारी कम्पनी स्थित रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इसमें राहुल के सर में चोट आई है, जिसे उपचार के लिए हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने उसका उपचार घर भेज दिया है.

शराबियों ने 20 हजार रुपए छीने: पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर को जा रहे थे. तभी बंजारी कम्पनी के पास आधा दर्जन से अधिक नशे की प्रवृत्ति वाले बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. उनके साथ मारपीट करने के बाद ₹20,000 भी छीन लिये. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में दो गुटों की भिड़ंत में निकले तलवार और तमंचे, तीन लोग हिरासत में, दहशत में इलाके के लोग

बीजेपी नेता का करीबी है एक हमलावर: पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी स्थानीय भाजपा नेता का करीबी बताया जा रहा है. उसे छुड़ाने के लिए क्षेत्र के भाजपाइयों ने कोतवाली में डेरा डाल दिया है. पीड़ितों ने पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details