हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के क्षेत्रों में वन्यजीवों की आबादी में पहुंचने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग लगातार काम कर रहा है. ऐसे में वन्य जीव आबादी क्षेत्र में न पहुंचे इसको लेकर इन दिनों वन्यजीवों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है. ड्रोन में लगे संयंत्र से अलग-अलग आवाज के माध्यम से वन्यजीवों को भगाने का काम किया जा रहा है. ताजा मामला पराई पूर्वी वन प्रभाग के बाराकोली रेंज सितारगंज का है, जहां ड्रोन के माध्यम से हाथियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, ड्रोन कैमरे की मदद से गांव में पहुंचे हाथियों के झुंड को भगाया गया है.
डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि बाराकोली रेंज के कर्मचारियों द्वारा नियमित गश्त कर हाथियों की ट्रैकिंग की जा रही है. अचानक हाथियों के झुंड की मूवमेंट वन क्षेत्र से बाहर सीसेया के पास हलदुवा गांव के एक गन्ने के खेत में पाया गया. जिसपर वन विभाग द्वारा भीड़ को नियंत्रित करते हुए ड्रोन के माध्यम से गन्ने के खेत में घुसे हाथियों के झुंड के वास्तविक स्थान का पता लगाया गया. इसके पश्चात वन विभाग द्वारा हाथियों के मूवमेंट को ट्रैक करते हुए वापस वन क्षेत्र में भेजा गया.