उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: घायल बाघिन को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे की ली जा रही मदद - रामनगर घायल बाघिन की खोज समाचार

रामनगर में पिछले कई दिनों से घायल बाघिन अपने दो शावकों के साथ घूम रही है. इस बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तमाम उपकरणों की मदद ली जा रही है. ताकि, बाघिन का पता लग सके, जिसके बाद इस बाघिन का इलाज हो सके.

ramnagar search of injured tigress
ड्रोन की मदद से की जा रही घायल बाघिन की तलाश.

By

Published : Sep 10, 2020, 8:49 PM IST

रामनगर:क्षेत्र में कई दिनों से एक घायल बाघिन घूम रही है. बाघिन को ढूंढने के लिए वन विभाग ने ड्रोन के साथ ही कैमरा ट्रैक की मदद लेना शुरू कर दिया है. आपको बता दें आज वन महकमे ने रामनगर के टेड़ा गांव के जंगलों में विभाग की टीमों के साथ गश्त की. इस गश्त में ड्रोन कैमरा ट्रैप की भी मदद ली जा रही है. ताकि, घायल बाघिन की लोकेशन का पता लग सके.

ड्रोन की मदद से की जा रही घायल बाघिन की तलाश.

सूचना है कि यह बाघिन लगातार अपने दो शावकों के साथ गांव के आसपास देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों को तो खतरा है ही उसके साथ ही इसके दो शावकों को भी खतरा बना हुआ है. जिसके लिए वन विभाग क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहा है. इस बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तमाम उपकरणों की मदद ली जा रही है. ताकि, बाघिन का पता लग सके, जिसके बाद इस बाघिन का इलाज हो सके.
यह भी पढ़ें-हिरन का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो हैं फरार

प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि आज यहां पर हम यहां बाघिन को ट्रेस कर रहे हैं. क्योंकि, ये हमारा आरक्षित क्षेत्र है. यह बाघिन कल भी देखी गई थी और आज हम इसकी लोकेशन देख रहे है कि ये बाघिन कहां पर है. इसकी मोमेंटम देख रहे हैं. हम कैमरा ट्रैप वगैरह भी लगा रहे हैं, ताकि हम लगातार इसकी मॉनिटरिंग को अपडेट रख सकें. इसलिए हम लगातार गश्त कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details