उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द लालकुआं रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, डीआरएम ने किया निरीक्षण - इज्जत नगर मंडल

डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन से लंबे समय से लंबी दूरी की रेल गाड़ी चलाने की मांग पर भी रेलवे मुख्यालय को पत्र लिखा गया है, जिस पर मुख्यालय विचार कर रहा है.

स्टेशन का निरीक्षण करते रेलवे डीआरएम.

By

Published : Jul 25, 2019, 7:28 PM IST

नैनिताल:पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया साथ ही लालकुआं से सितारगंज तक नई रेलवे लाइन के सर्वेक्षण पर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिए.

डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.

डीआरएम ने अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए. डीआरएम ने ऑटोमेटिक टिकट मशीन से लेकर रेलवे के प्रत्येक बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण किया. यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यापक व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए. डीआरएम ने बताया कि रेलवे जल्द ही लालकुआं रेलवे स्टेशन को स्वच्छ और हाईटेक स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है. लालकुआं रेलवे स्टेशन से लंबे समय से लंबी दूरी की रेल गाड़ी चलाने की मांग पर भी रेलवे मुख्यालय को पत्र लिखा गया है, जिस पर मुख्यालय विचार कर रहा है.

यह भी पढ़े- दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो VIRAL , चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीआरएम ने बताया कि रेलवे द्वारा सर्वे किया जा रहा है. भूमि उपलब्ध कराना राज्य सरकार का काम है. सर्वेक्षण का काम जितनी जल्दी पूरा होगा, रेलवे ट्रैक निर्माण का कार्य भी उतनी ही तेजी से किया जाएगा. यात्रियों को सितारगंज टनकपुर तक रेल लाइन से जोड़ा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details