हल्द्वानी:घना कोहरा हादसे का सबब बन रहा है. विजिबिलिटी कम (low visibility) होने से वाहन हादसे के शिकार हो रहे हैं.लालकुआं बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटाहल्दू के पास ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर पलट (haldwani tractor trolley accident) गयी. गनीमत रही कि पास से गुजर रहे कार सवार बाल-बाल बच गए, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में ट्रैक्टर चालक को हल्की चोटें आई हैं, जिसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
हाईवे पर लो विजिबिलिटी और गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक घायल - हादसों को दावत
कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम (low visibility) होने और हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को दावत दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष है.
लालकुआं बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग (Haldwani National Highway) लगातार हादसे का कारण बन रहा है. अधूरे पड़े हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं हाईवे पर घना कोहरा हादसे का सबब बन रहा है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन हादसे के शिकार हो रहे हैं.लालकुआं बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटाहल्दू के पास ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर पलट गयी. गनीमत रही कि पास से गुजर रहे कार सवार बाल-बाल बच गए, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक्टर पलटने से चालक को मामूली चोटें आई हैं. गन्ने से भरा ट्रैक्टर पलटने के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची लालकुआं पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को सड़क किनारे लगाकर यातायात सुचारू कराया.
पढ़ें-ऋषभ पंत इलाज के लिए मुंबई रवाना, जौलीग्रांट से एयरलिफ्ट
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे का कारण खराब हाईवे और ओवरलोड ट्रैक्टर होना बताया जा रहा है. पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पंत ने बताया कि लालकुआं हल्द्वानी हाईवे पिछले 5 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. हाईवे निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर अधूरा छोड़ दिया है. जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. अधूरे हाईवे के चलते पूर्व में भी कई लोगों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक खस्ताहाल हाईवे पर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक समय रहते अगर कार सवार ने कार को नहीं हटाया होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.