उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्भवती को ले जा रहा 108 वाहन दुर्घटनाग्रस्त, आधे घंटे तक स्टीयरिंग के बीच फंसा रहा चालक - Haldwani Incident News

हल्द्वानी में एक 108 वाहन हादसे का शिकार हो गया. घटना में चालक स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच बुरी तरह फंस गया. चालक करीब आधा घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा.

108 वाहन दुर्घटनाग्रस्त
108 वाहन दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jul 13, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 12:35 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम-हेड़ाखान मार्ग पर आपातकालीन 108 वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराया. हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच बुरी तरह फंस गया.चालक करीब आधा घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने काफी मशक्कत कर डैशबोर्ड काटकर चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि 108 वाहन का चालक कमल हेड़ाखान से हल्द्वानी गर्भवती महिला को ले जा रहा था.

इस दौरान 108 वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निजी वाहन से अस्पताल को भेजा. जबकि चालक मामूली घायल बताया जा रहा है.
पढ़ें-सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भिड़े डॉक्टर और तीमारदार, बंधक बनाकर पीटने का लगाया आरोप

थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि क्रेन की मदद से 108 वाहन के अगले हिस्से को खींचकर चालक को निकाला गया, जो गाड़ी में ही फंस गया था. प्रथम दृष्टया वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जबकि गर्भवती महिला और तीमारदार सुरक्षित हैं.

Last Updated : Jul 13, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details