उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैंची धाम के पास कार पर गिरा बोल्डर, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर - व्यक्ति की मौके पर ही मौत

नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में कैंची धाम के पास कार के ऊपर बोल्डर गिर गया (boulder falling on car). इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई (Driver dies of boulder falling), जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो (road accident in Nainital) गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 3:21 PM IST

नैनीताल: भवाली इलाके में कैंची धाम के पास पाडली हाईवे पर खैरना में पर्यटकों की कार पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया (boulder falling on car). इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई है(Driver dies of boulder falling), जबकि कार सवार अन्य तीन लोग गंभीर से घायल हो गए.

हादसे के शिकार हुए सभी पर्यटक यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें पास के खैरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
पढे़ं- हल्द्वानी में होमगार्ड की बरसाती नाले में बहने से मौत, विभाग ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

खैरना चौकी प्रभारी दलीप बिष्ट ने बताया कि पर्यटक कैंची धाम घूमकर खैरना की तरफ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया (road accident in Nainital). इस हादसे में ड्राइवर जतिन दिवाकर की मौत हो गई, जबकि प्रवीण चौधरी, अभय चौधरी, अक्षय राज घायल हो गए. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है.

Last Updated : Sep 17, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details