रामनगर: सोमवार को कोसी नदी से उप खनिज भरकर आ रहे एक डंपर के पलटने से ड्राइवर की नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद कोसी नदी में काम कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि डंपर कटियापुल से कोसी नदी में उपखनिज भरने गया था. वापस लौटने के दौरान डंपर अनियंत्रित होकर पलटने लगा. इस दौरान चालक जगतार ने जान बचाने के लिए डंपर से छलांग लगा दी. लेकिन डंपर उसके ऊपर ही पलट गया.