उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस में महिला से छेड़छाड़, विभाग ने ड्राइवर-कंडक्टर को नौकरी से निकाला - रोडवेज बस में महिला से छेड़खानी

रोडवेज बस में महिला के साथ छेड़खानी करने पर निगम ने चालक और परिचालक को निलंबित कर दिया है. यात्रियों से भरी ये बस हिसार से हल्द्वानी आ रही थी. इस सफर में चालक ने एक महिला के साथे छेड़छाड़ की थी, तब सवारियों ने चालक की जमकर धुनाई भी की थी.

Etv Bharat
हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस में महिला से छेड़छाड

By

Published : Oct 2, 2022, 9:29 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड रोडवेज बस में महिला यात्री से छेड़छाड़ करना बस चालक और परिचालक को महंगा पड़ गया. इस घटना में परिवहन निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चालक को सस्पेंड कर दिया. साथ ही परिचालक की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं. परिवहन निगम के अधिकारियों की इस कार्रवाई से परिवहन निगम में हड़कंप मचा है. परिवहन निगम ने साफ कर दिया परिवहन निगम की छवि को धूमिल करने वालों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा.

बता दें तीन दिन पूर्व काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए-2950 हिसार से 40 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी आ रही थी. इस बीच चालक ने बस परिचालक के सुपुर्द कर दी. खुद एक महिला यात्री के बगल में आकर बैठ गया. इसके बाद उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी. जिसके बाद बस के यात्रियों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी. शुक्रवार की सुबह हल्दानी पहुंचने पर महिला ने कोतवाली मे शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया.

पढे़ं-हरिद्वार पहुंचे सुपरस्टार महेश बाबू, VIP घाट पर विसर्जित की मां की अस्थियां​

वहीं, कई घंटें कोतवाली में चले हंगामे के बाद चालक, परिचालक की माफी के बाद ही यह मामला शांत हुआ. मामले की सूचना मिलते ही परिवहन निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चालक को निलंबन का आदेश जारी किये. साथ ही संविदा पर काम करने वाले परिचालक की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details