हल्द्वानी: पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते गौला बैराज और गौला नदी में भारी मात्रा में पानी के साथ सिल्ट (Silt in Gaula River) आ गया है. जिससे हल्द्वानी शहर की आधी पेयजल व्यवस्था दो दिनों से पूरी तरह से ठप हो गई है. जल संस्थान शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए पानी गौला नदी से उपलब्ध कराता है. नदी के पानी के साथ गंदगी आने से जल संस्थान के फिल्टर प्लांट (jal sansthan filter plant stopped working) ने काम करना बंद कर दिया है. जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है.
हल्द्वानी शहर में पेयजल (Drinking water crisis in Haldwani) के लिए दो दिनों से हाहाकार मचा हुआ है. जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, उन जगहों पर जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहा है. अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद है, उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. जब तक नदी का पानी साफ नहीं होगा तब तक फिल्टर प्लांट काम नहीं करेगा.
गौला नदी में सिल्ट आने से पेयजल व्यवस्था ठप, जल संस्थान के फिल्टर प्लांट ने काम करना किया बंद - Drinking water crisis in Haldwani
गौला नदी में सिल्ट (Silt in Gaula River) आने से शहर की पेयजल व्यवस्था ठप (Drinking water crisis in Haldwani) हो गई है. सिल्ट आने के कारण जल संस्थान के फिल्टर प्लांट (jal sansthan filter plant stopped working) ने काम करना बंद कर दिया है. जिससे परेशानियां और बढ़ गई हैं.
पढे़ं-हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी
गौरतलब है कि पहाड़ों पर लगातार दो दिनों से हो रही बरसात के चलते गोला बैराज और गोला नदी में भारी मात्रा में पानी आने से नदी का पानी पूरी तरह से दूषित हो गया है. ऐसे में जल संस्थान के फिल्टर प्लांट ने काम करना बंद कर दिया है. वर्तमान समय में पानी डिस्चार्ज करने के लिए सिंचाई विभाग नदी में पानी छोड़ने का काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि गौला नदी का पानी साफ होने के बाद ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी.