उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: 48 घंटे की बारिश में ही बंद हो गई शहर की पेयजल सप्लाई - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों से हुई बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है. शहर में पेयजल सप्लाई बाधित हो गई है.

water supply interrupted
बाधित हुई पेयजल सप्लाई

By

Published : Jul 10, 2020, 1:42 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों तक लगातार हुई बारिश के बाद हल्द्वानी की गौला नदी उफान पर है. नदी से जुड़े जल संस्थान के वाटर फिल्टर में सिल्ट आ गया है. इसके चलते शहर के कई इलाकों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई है. ऐसे में जल संस्थान वाटर टैंकर और ट्यूबवेल से पेयजल की सप्लाई कर रहा है.

बाधित हुई पेयजल सप्लाई

दरअसल हल्द्वानी शहर के आधे हिस्से में पेयजल की सप्लाई गौला नदी से जुड़े वाटर फिल्टर प्लांट के जरिए ही की जाती है. यहां पिछले 48 घंटे लगातार बारिश हो रही थी, जिससे गौला नदी उफान पर थी. इसकी वजह से वाटर फिल्टर में सिल्ट के साथ मिट्टी आ रही थी. ऐसे में तकनीकी खराबी के चलते वाटर फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट में खराबी आ गई है. इसकी वजह से हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है.

ये भी पढ़ें: केरल सोना तस्करी मामले की जांच करेगी एनआईए, गृह मंत्रालय ने दी अनुमति

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया, कि बारिश की वजह से गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण पानी में सिल्ट का स्तर भी काफी बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में गौला नदी में लगभग 10 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. ऐसे में फिल्ट्रेशन करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसके कारण पानी की सप्लाई कम हो रही है. वहीं, वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों और ट्यूबवेल की सहायता से पानी की सप्लाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details