रामनगर: उत्तराखंड जल संस्थान के बल्दिया पड़ाव क्षेत्र स्थित पेयजल प्लांट में कर्मचारी हेमंत के साथ कुछ नशेड़ी और असामाजिक तत्वों ने अभद्रता और मारपीट की है. साथ ही उन्होंने प्लांट में खड़ी कार को क्षतिग्रस्त करते हुए पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच में जुट गई. विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आज सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का घेराव किया.
रामनगर में जल संस्थान कर्मी के साथ की अभद्रता और मारपीट, कार जलाने का भी किया प्रयास - nainital latest news
Crime In Ramnagar रामनगर में असामाजिक तत्वों द्वारा जल संस्थान कर्मी के साथ मारपीट और उसकी कार में आग लगाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. मामले में सीओ ने कोतवाली पुलिस को तुरंत केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से लोगों में गुस्सा:अधिशासी अभियंता मनोज गंगवाल ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी और कुछ लोगों द्वारा घटना के तुरंत बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी गई ,लेकिन पुलिस ने मुकदमा लिखना तो दूर तहरीर ली तक नहीं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यह लोग अन्य कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घटना कर चुके हैं और पुलिस को सूचना भी दी गई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें:संन्यासी के साथ मारपीट करने पर होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
पेयजल प्लांट को नुकसान पहुंचा सकते हैं असामाजिक तत्व :वहीं, अगर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो ये लोग पेयजल प्लांट को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने कोतवाली पुलिस को तत्काल इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें:STF और पुलिस ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार