उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेयजल मंत्री ने किया 26 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास - हल्द्वानी हिंदी समाचार

पेयजल मंत्री ने लाल कुआं विधानसभा में 26 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया है.

haldwani
पेयजल मंत्री ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास

By

Published : Jun 27, 2021, 7:49 PM IST

हल्द्वानी:पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जनजीवन मिशन योजना के तहत गौलापार देवलामल्ला तोक बागजाला में 25.99 की लागत से बनने वाले पेयजल योजना का शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी को पेयजल उपलब्ध कराना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत हर घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. गौलापार, देवलामल्ला और बगजाला के लोगों को पानी का टैंक उपलब्ध कराना है. साथ ही 26 लाख की लागत से पेयजल लाइन बिछाई जानी है, जिससे इन क्षेत्र के लोगों को पेयजल की किल्लत से निजात मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें:चिंतन बैठक में शामिल होने रामनगर पहुंचे सीएम तीरथ रावत, चुनावी रणनीति पर मंथन

वहीं, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार किटबद्ध है और उन्हें पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा से प्रदेश की जनता के साथ रही है और आगे भी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details