कालाढूंगी: क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से नलों में पानी न आने से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को नहरों का पानी पीकर प्यास बुझानी पड़ रही है. क्षेत्र में लगातार पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है.
क्षेत्र में चलने वाले नलकूपों के लिए लो -वोल्टेज समस्या बनी हुई है. जिसके समाधान के लिए विभाग ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये हैं. स्थानीय लोग नलों में पानी न आने के कारण नहरों का गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं. पिछले 15 दिनों से जल संस्थान पानी नहीं दे रहा है. वहीं, मामले में लो- वोल्टेज की बात करके जल संस्थान अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पानी न आने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि वे नहर के पानी से कपड़े धो रहे हैं. साथ ही नहर के दूषित पानी को पीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को दूषित पानी पीने से बीमारी की चिंता सता रही है.