उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: पानी की समस्या से हलकान लोग, दूषित पानी पीने को मजबूर

क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से नलों में पानी न आने से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों ने विभाग से जल्द पानी की आपूर्ति करनी की मांग की है.

Kaladhungi
जलसंकट से जूझ रहे नगरवासी

By

Published : Dec 23, 2019, 6:21 PM IST

कालाढूंगी: क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से नलों में पानी न आने से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को नहरों का पानी पीकर प्यास बुझानी पड़ रही है. क्षेत्र में लगातार पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है.

क्षेत्र में चलने वाले नलकूपों के लिए लो -वोल्टेज समस्या बनी हुई है. जिसके समाधान के लिए विभाग ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये हैं. स्थानीय लोग नलों में पानी न आने के कारण नहरों का गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं. पिछले 15 दिनों से जल संस्थान पानी नहीं दे रहा है. वहीं, मामले में लो- वोल्टेज की बात करके जल संस्थान अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पानी न आने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि वे नहर के पानी से कपड़े धो रहे हैं. साथ ही नहर के दूषित पानी को पीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को दूषित पानी पीने से बीमारी की चिंता सता रही है.

ये भी पढ़ें:बच्चों का डांस देख खुद को न रोक पाए हरदा, पहाड़ी गाने पर लगाये ठुमके

स्थानीय महिला फातिमा बेगम का कहना है कि बच्चें नहर से पानी ला रहे हैं. उनकी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है. पिछले 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है. वहीं जल संस्थान एक ही टैंकर भेज रहा है. जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. नगर पंचायत की अधिशासी अभियंता प्रतिभा कोहली ने बताया कि जल संस्थान को मामले से अवगत कराया गया है. जल्द ही पानी की समस्या को दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details