उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पानी को लेकर मचा हाहाकार, पेयजल निगम के नलकूपों ने भी दिया जवाब

लोगों की जरूरतों को पूरा करने लिए जल संस्थान टैंकरों से घरों तक पानी पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन वो पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचा पा रहा है. ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

water crisis in Haldwani
हल्द्वानी में पानी लेकर मचा हाहाकार

By

Published : Apr 20, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 7:11 PM IST

हल्द्वानी: गर्मियों के शुरुआती दिनों में ही हल्द्वानी शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है. हल्द्वानी के कई इलाकों में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. कुछ क्षेत्रों में पेयजल निगम के नलकूपों ने भी जवाब दे दिया है. जिससे स्थिति और विकट हो गई है. पेयजल को लेकर हल्द्वानी में कई जगहों पर हाहाकार मचा हुआ है.

हल्द्वानी में पानी को लेकर मचा हाहाकार

जानकारी के मुताबिक गर्मी में बिजली की काफी खप्त बढ़ गए है. ऐसे में शहर के कई इलाकों में लो वोल्टेज की वजह से जल संस्थान के ट्यूबल की मोटर रुकने लगी है. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी है, जहां पेयजल निगम के नलकूप खराब हो गए है. ऐसे हालत में शहर में सूचारू रुप से जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. घरों में पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कि लोगों की जरुरतों को पूरा करने लिए जल संस्थान टैंकरों से घरों तक पानी पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन वो पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचा पा रहा है.

पढ़ें- बमुश्किल पटरी पर लौटा पर्यटन व्यवसाय फिर हुआ चौपट, सरोवर नगरी नहीं पहुंच रहे सैलानी

पेयजल संकट को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हल्द्वानी के पनियाली, लटूरिया, देवखड़ी, बच्ची नगर और चौधरी कॉलोनी के नलकूप खराब होने के चलते वहां पर पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. हालांकि टैंकरों के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. जल संस्थान सात टैंकरों के माध्यम से ट्यूबल खराब होने वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कर रहा है.

बताया जा रहा है कि इन पांच क्षेत्रों में नलकूप खराब होने से करीब 25 हजार परिवारों के सामने पानी का संकट पिछले 4 दिनों से बना हुआ है. अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि इन क्षेत्रों के खराब नलकूपों को ठीक करने का काम किया जा रहा है. नलकूप खराब होने के अधिकतर कारण लो वोल्टेज के अलावा पानी के अधिक खपत होना है. जिस वजह से बार-बार समस्या खड़ा हो रही हैं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details