उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौला में मलबा आने से आधे शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराई - गोला नदी का पानी हुआ गंदा

हल्द्वानी के आधे शहर की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है. जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : May 11, 2021, 10:54 AM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात हुई जमकर बारिश के कारण गौला नदी में पानी के साथ मलबा आने से आधे शहर की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में जल संस्थान टैंकरों के जरिए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है. साथ ही जल संस्थान नदी के पानी के साथ आए सील्ड को खत्म होने का इंतजार कर रहा है, जिससे कि शहर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकें.

आधे शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराई.

अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण गौला नदी में पहाड़ों से मलबा भारी मात्रा में पहुंच गया है. जिसके चलते फिल्टर प्लांट के लिए नदी से पानी नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में पेयजल प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा

उन्होंने बताया कि टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति की जा रही है. नदी का पानी साफ होते ही फिल्टर प्लांट के जरिए शहर को पानी उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details