उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: 64 करोड़ का बिल दबाकर बैठे उपभोक्ता, अब कर रहे आनाकानी - Haldwani Division of Jal Institute

नैनीताल जनपद में जल संस्थान के चारों डिवीजन में पेयजल उपभोक्ता जल संस्थान के करीब 64 करोड़ दबा कर बैठे हैं, अब बिल देने में आनाकानी कर रहे हैं.

Uttarakhand Jal Nigam
Uttarakhand Jal Nigam

By

Published : Feb 1, 2021, 7:45 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जनपद के चार जल संस्थान डिवीजन के अंतर्गत पेयजल उपभोक्ता जल संस्थान के करीब 64 करोड़ दबा कर बैठे हैं. जल संस्थान द्वारा बार-बार आग्रह करने और नोटिस देने के बाद भी पेयजल उपभोक्ता पानी का बिल नहीं चुका रहे हैं. ऐसे में जल संस्थान अब कनेक्शन काटने और आरसी जारी करने की कार्रवाई करने जा रहा है.

जल संस्थान के 4 डिवीजन अंतर्गत आम उपभोक्ताओं पर 96 करोड़ करोड़ का वित्तीय वर्ष में बकाया है, जिसमें विभाग ने अभी तक विभाग करीब ₹32 करोड़ की वसूली कर पाया है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 2 माह बचे हुए हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं से बिल वसूली जल संस्थान के लिए चुनौती बन रहा है. जल संस्थान के महाप्रबंधक ने भी बीते दिन अधिशासी अभियंताओं का बैठक कर वसूली तेज करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

जल संस्थान का सबसे ज्यादा हल्द्वानी डिविजन पर बकाया

नाम बकाया (करोड़) वसूली(करोड़) वर्तमान बकाया (करोड़)
हल्द्वानी ₹47 ₹21 ₹26
रामनगर ₹17 ₹3 ₹14
नैनीताल ₹24 ₹5 ₹19
लालकुआं ₹8 ₹3 ₹5
कुल 96 32 64 कुल बकाया

हल्द्वानी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बकायेदारों से जल्द वसूली की कार्रवाई की जा रही है. बकायेदारों को नोटिस के साथ-साथ आरसी की कार्रवाई भी की जा रही है, जिससे कि इस वित्तीय वर्ष में समय रहते वसूली का लक्ष्य पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details