हल्द्वानी:नैनीताल जनपद के चार जल संस्थान डिवीजन के अंतर्गत पेयजल उपभोक्ता जल संस्थान के करीब 64 करोड़ दबा कर बैठे हैं. जल संस्थान द्वारा बार-बार आग्रह करने और नोटिस देने के बाद भी पेयजल उपभोक्ता पानी का बिल नहीं चुका रहे हैं. ऐसे में जल संस्थान अब कनेक्शन काटने और आरसी जारी करने की कार्रवाई करने जा रहा है.
जल संस्थान के 4 डिवीजन अंतर्गत आम उपभोक्ताओं पर 96 करोड़ करोड़ का वित्तीय वर्ष में बकाया है, जिसमें विभाग ने अभी तक विभाग करीब ₹32 करोड़ की वसूली कर पाया है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 2 माह बचे हुए हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं से बिल वसूली जल संस्थान के लिए चुनौती बन रहा है. जल संस्थान के महाप्रबंधक ने भी बीते दिन अधिशासी अभियंताओं का बैठक कर वसूली तेज करने के निर्देश भी जारी किए हैं.