उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनी झील की 'धमनियों' पर सिंचाई विभाग फूंकेगा नई जान, 61 नालों का होगा जीर्णोद्धार

नैनीताल में नैनी झील में गिरने वाली 61 नालों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इन नालों से नैनी झील में पानी इकट्ठा होता है.

naini lake
नैनी झील

By

Published : Nov 8, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 12:15 PM IST

नैनीतालः नैनी झील की धमनियां कहे जाने वाले नालों के कार्य को लेकर अब जिला प्रशासन संजीदा हो गया है. जल्द ही झील में गिरने वाले इन नालों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिससे बरसात के दौरान पानी पूरी तरह से झील में आ सके और नैनीताल की पहाड़ियों में भूस्खलन को रोका जा सके.

नैनी झील में गिरने वाले नालों का होगा जीर्णोद्धार.

जानकारी के मुताबिक, सिंचाई विभाग की ओर से नैनीताल के करीब 61 नालों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिसमें सिंचाई विभाग नाला नंबर 1 से लेकर 21 तक करीब 497.46 लाख और नाला नंबर 23 से 60 तक 205.60 लाख के कार्य करेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अब झील में पानी की कमी नहीं होगी. साथ ही भूस्खलन की समस्या से भी निजात मिलेगी.

नैनीताल की नैनी झील.

ये भी पढ़ेंःसुप्रसिद्ध नैनी झील की हुई सफाई, CCTV से रखी जाएगी झील पर नजर

बता दें कि ब्रिटिश काल में साल 1880 के दौरान जबरदस्त भूस्खलन हुआ था. जिसमें करीब 158 भारतीय और ब्रिटिश मूल के लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ब्रिटिश शासकों ने नैनी झील और नैनीताल को संरक्षित करने के लिए नैनीताल में करीब 61 नालों का निर्माण किया. बरसात के दौरान नैनीताल की पहाड़ियों से बारिश का पानी इन नालों से एकत्रित होकर नैनी झील में आता था.

जिस वजह से आज भी नैनीताल का वजूद कायम है, लेकिन बीते कुछ सालों से नैनीताल की धमनियों कहे जाने वाले नालों का अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा था. जिसे देखते हुए अब जिला प्रशासन संजीदा हो चला है. प्रशासन की ओर से इन नालों को दुरुस्त व संरक्षित करने के कार्य शुरू किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details