हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी शहर में हल्की बारिश भी लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. कारण है कि अभी तक शहर के नाले और नालियों की सफाई नहीं हो पाई है. जिसका नतीजा है कि बारिश के पानी से नाले कचरे से बंद (Garbage drain chowk in Haldwani) हो जा रहे हैं, जिसके चलते बारिश का पानी सड़कों (rain water flowing on roads) पर बह रहा है. सबसे बुरा हाल तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र (Talli Haldwani Area) का है. यहां शहर के नाले का पानी भी सड़कों पर बरसात के साथ बह रहा है.
हल्द्वानी में कचरे से चोक हुईं नालियां, सड़कों पर बह रहा पानी, बारिश से बढ़ी मुश्किल - Drains clogged with garbage in Haldwani
हल्द्वानी में कचरे से नाले चोक हो गए हैं. इससे हल्की बारिश का पानी भी सड़कों पर बह रहा है. हल्द्वानी नगर निगम अभी तक नालों की सफाई नहीं करा पाया है. गंदा पानी और बदबू से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
हल्द्वानी शहर में हल्की बारिश भी लोगों के लिए आफत बन जाती है. शहर के अधिकतर नाली और नाले अंडर ग्राउंड हैं. कई जगह पर नाले कचरे से बंद हो चुके हैं. सबसे बुरा हाल तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र का है. यहां शहर के नालों का पानी भी सड़कों पर बरसात के साथ बह रहा है. इससे सड़कों पर गंदगी देखने को मिल रही है. साथ ही बदबू के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः यात्री शेड के टूटने से युवक की मौत, एक महीने पहले ही हुई थी शादी
दूसरी तरफ नगर निगम हल्द्वानी नाले की सफाई करने का दावा कर रहा है. नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि शहर के नाले और नालियों की सफाई के लिए टेंडर दिया गया है. मॉनसून से पहले सफाई कर ली जाएगी. जबकि कुछ जगहों पर सफाई का काम हो चुका है.