उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मुकदमा दर्ज - दहेज उत्पीड़न

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

haldwani
दहेज प्रताड़ना

By

Published : Feb 18, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 10:38 AM IST

हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली भावना गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2019 को (बागेश्वर के बानरी गांव) हाल निवासी आनंद विहार फेस वन हल्द्वानी निवासी सूरज गिरी गोस्वामी से हुई थी. शादी के दौरान परिवार वालों ने आभूषण, नगदी और घरेलू सामान सहित करीब 15 लाख रुपए खर्च किए. इस बीच 16 सितंबर 2019 को पति सूरज गिरी गोस्वामी और उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसमें दोनों का इलाज हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चला. इस दौरान पति को कम चोटें आई, जबकि उसको गंभीर चोटें आने के चलते मस्तिष्क का दो बार ऑपरेशन हुआ. जिसके बाद वह अस्वस्थ हो गई. वहीं पति और ससुराल वाले और दहेज की डिमांड करते हुए उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.जिससे तंग आकर वो अपने मायके हल्द्वानी कालाढूंगी आ गई.

मायके के आने के बाद पति उसको जान से मारने की धमकी देने लगा. जिससे तंग आकर पूरे मामले को लेकर महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी में शिकायत की. जहां पति ने समझौता कर उसे वापस ले गया. जिसके बाद फिर से दहेज की मांग और उत्पीड़न के साथ ही जान से मारने की कोशिश की गई. जिसके बाद अब पीड़िता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा मुखानी थाने में दर्ज कराया है.

पढ़ें:छात्रा ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में परिजनों से मागी मांफी

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर महिला के पति सूरज गिरी गोस्वामी और ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर ली है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details