हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली भावना गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2019 को (बागेश्वर के बानरी गांव) हाल निवासी आनंद विहार फेस वन हल्द्वानी निवासी सूरज गिरी गोस्वामी से हुई थी. शादी के दौरान परिवार वालों ने आभूषण, नगदी और घरेलू सामान सहित करीब 15 लाख रुपए खर्च किए. इस बीच 16 सितंबर 2019 को पति सूरज गिरी गोस्वामी और उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसमें दोनों का इलाज हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चला. इस दौरान पति को कम चोटें आई, जबकि उसको गंभीर चोटें आने के चलते मस्तिष्क का दो बार ऑपरेशन हुआ. जिसके बाद वह अस्वस्थ हो गई. वहीं पति और ससुराल वाले और दहेज की डिमांड करते हुए उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.जिससे तंग आकर वो अपने मायके हल्द्वानी कालाढूंगी आ गई.