उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बना दूरदर्शन सेंटर बना सफेद हाथी, मशीनें फांक रही धूल - जिलाधिकारी सविन बंसल

हल्द्वानी तहसील परिसर में बना दूरदर्शन और एफएम रेडियो रिले सेंटर पिछले 2 सालों से उदघाटन का इंतजार कर रहा है. इसे बनाने में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे. मशीनें धूल फांक रही है.

etv bharat
बन्द पड़ा दूरदर्शन एवं एफएम रेडियो रिले सेंटर

By

Published : Feb 8, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 12:05 PM IST

हल्द्वानीः कुमाऊं की लोक संस्कृति और लोक कलाओं के प्रसारण के लिए हल्द्वानी तहसील परिसर में बनाए गए नवनिर्मित दूरदर्शन और एफएम रेडियो रिले सेंटर पिछले 2 सालों से लोकार्पण का इंतजार कर रहा है, जिसके चलते करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया दूरदर्शन भवन, स्टूडियो, प्रसारण कक्ष और अन्य मशीनें धूल फांक रही हैं. सरकार और उसके नुमाइंदों की लापरवाही के चलते करोड़ों रुपए अब बर्बादी के कगार पर हैं.

दो साल से बंद पड़ा दूरदर्शन सेंटर.

बता दें कि तत्कालीन सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के प्रयासों से तहसील परिसर में करीब 1600 वर्ग मीटर भूमि में सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के रिले टावर की स्थापना कराई गई थी, जिससे कि कुमाऊं की लोक संस्कृति और लोक कलाओं का प्रसारण किया जा सके.

साथ ही यहां के स्थानीय कवियों, कलाकारों और साहित्यकारों को उनका मंच भी मिल सके. वहीं दूरदर्शन स्टेशन को बने 2 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसका लोकार्पण नहीं किया गया है, जिसके कारण करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए इस रिले सेंटर में मशीनें धूल फांक रही है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है यही नहीं पिछले 2 सालों से भवन में ताला भी लटका हुआ है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: अस्पताल खुले में फेंक रहे बायोमेडिकल कचरा, संक्रामक बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा

वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला ईटीवी भारत के माध्यम से आया है, और जल्द ही इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिससे कि दूरदर्शन सेंटर से यहां के लोगों को लाभ मिल सके.

Last Updated : Feb 8, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details