निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी: निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम हल्द्वानी के सभी 60 वार्डों में मतदाताओं की गणना का कार्य जारी है. 8 दिसंबर 2023 तक मतदाताओं की गिनती का काम पूरा कर लिया जाएगा, जबकि 13 दिसंबर 2023 तक हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार कर ली जाएगी. जिसके बाद 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. जिसकी समीक्षा और निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया जा चुका है. वहीं, भाजपा ने भी आगामी दुग्ध संघ और नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत दुग्ध संघ चुनाव के लिए भाजपा ने डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई है. जिसके बाद आज विधायक बिशन सिंह चुफाल हल्द्वानी पहुंचे.
60 वार्डों में नगर निगम की टीम करेगी डोर टू डोर सर्वे:हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में नगर निगम की टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है. नगर निगम हल्द्वानी में इस समय 60 वार्ड हैं, जिसमें कुल मतदाता डेढ़ लाख के आसपास हैं. नगर निगम चुनाव से पहले मतदाताओं की सूची, इसलिए तैयार की जा रही है कि नये वोटर को भी इसमें शामिल कर लिया जाए. नगर निकाय के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिए भी मतदाता सूची तैयार की जा रही है.
60 वार्डों में 30 सुपरवाइजर की ड्यूटी:डोर टू डोर सर्वें में 263 संगणकों की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि 60 वार्डों में 30 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही काम की मॉनिटरिंग के लिये 3 प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, जिसमें तहसीलदार हल्द्वानी, CDPO और BDO शामिल हैं. तीनों अधिकारियों को 20-20-20 वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:'बागेश्वर में बसंत ने दी टक्कर, हारा बीजेपी संगठन', बोले हरदा
विधायक बिशन सिंह चुफाल पहुंचे हल्द्वानी:विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि प्रदेश के 9 दुग्ध संघों में चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर भाजपा द्वारा तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है. जिसके तहत सभी जिलों में दुग्ध संघ अध्यक्षों को तय करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जानी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले से तीन नामों का पैनल बनाकर पार्टी को भेजा जाएगा. जिसके बाद पार्टी अंतिम फैसला लेगी और भाजपा पूरी तरह से चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते हुए दुग्ध संघों में परचम लहराएगी.
ये भी पढ़ें:बागेश्वर उपचुनाव में किससे सिर सजेगा जीत का ताज? आज होगा तय, मतगणना की तैयारी पूरी