नैनीताल : इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा हो. जिसके लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर आवारा जानवर खासतौर पर सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते भी कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से अछूते नहीं हैं.
जब से देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हुआ है, सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के स्वभाव में तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा है. सड़कों पर घूम रहे ये कुत्ते गाड़ियों, मोटरसाइकिल के पीछे भाग रहे हैं. जिससे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ ये बेजुबान लंबे समय से भूखे हैं जिस वजह से लोगों के लिए बढ़ा खतरा भी बना हुआ है.