रामनगर: पीपीपी मोड पर जाने के बाद रामनगर स्थित राम दत्त संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत लगातार सामने आ रही है. हाल ही में एक मां और बेटी ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही वरिष्ठ चिकित्सकों पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगा है. वहीं, अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.
प्रदेश सरकार ने रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय की दशा सुधारने के लिए पीपीपी मोड पर दे दिया था. लेकिन पीपीपी मोड पर जाने के बाद अस्पताल की दशा और भी बिगड़ती जा रही है. बीते दिन पूजा नाम की युवती अपनी मां का इलाज कराने के लिए उन्हें अस्पताल लेकर आई. डॉक्टरों ने डेंगू की जांच के लिए लिखा. कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद महिला की हालत में सुधार ना होने पर डॉक्टरों ने तीन बार डेंगू की जांच कराई और तीनों बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, परिजनों ने रिपोर्ट पर शक होने पर काशीपुर के एक निजी अस्पताल महिला की डेंगू की जांच करवाई, लेकिन जहां रिपोर्ट नेगेटिव निकली.