हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में सेवारत पीजी डॉक्टरों ने पूर्ण वेतन की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. डॉक्टरों का कहना है कि 9 महीने पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीजी कर रहे डॉक्टरों को पूरा वेतन देने की घोषणा की थी. लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी उनका वेतन नहीं आया.
डॉक्टरों का कहना है कि, लगातार दो कैबिनेट की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी कोई प्रस्ताव नहीं आया. इसलिए उन्हें मजबूरन यह प्रदर्शन करना पड़ा है. इसके साथ ही 25 सितंबर से उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है.