उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्ण वेतन की मांग को लेकर डॉक्टरों का कैंडल मार्च, 25 से हड़ताल का ऐलान - सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों का कैंडल मार्च

सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में सेवारत पीजी डॉक्टरों ने पूर्ण वेतन की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. डॉक्टरों ने जल्द कार्रवाई न होने पर 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है.

candle march
कैंडल मार्च

By

Published : Sep 21, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 1:32 PM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में सेवारत पीजी डॉक्टरों ने पूर्ण वेतन की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. डॉक्टरों का कहना है कि 9 महीने पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीजी कर रहे डॉक्टरों को पूरा वेतन देने की घोषणा की थी. लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी उनका वेतन नहीं आया.

डॉक्टरों का कैंडल मार्च.

डॉक्टरों का कहना है कि, लगातार दो कैबिनेट की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी कोई प्रस्ताव नहीं आया. इसलिए उन्हें मजबूरन यह प्रदर्शन करना पड़ा है. इसके साथ ही 25 सितंबर से उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है.

पढ़ें:स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, मॉनसून सत्र पर 'संकट'

डॉक्टरों द्वारा जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है. उनका कहना है कि अभी उनको ₹35,000 मिलता है. जबकि पूर्ण वेतन ₹70,000 दिए जाने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी.

Last Updated : Sep 21, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details