उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: ईटीवी भारत की खबर का असर, डॉक्टरों की नियुक्ति - चिकित्सालय में सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हो चुकी

ETV Bharat Impact
ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Aug 31, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 3:50 PM IST

14:44 August 31

ईटीवी भारत की खबर के बाद रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है.

जानकारी देते वरिष्ठ डॉक्टर.

रामनगर:जिले में ईटीवी भारत की ख़बर का बड़ा असर हुआ है. रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी अस्पताल में महिला डॉक्टरों की कमी को प्रमुखता से दिखाए था. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए सरकार ने अस्पताल में गायकनोलॉजी सहित अन्य डॉक्टरों की तैनाती की है. सीएमओ भागवती जोशी के रामनगर दौरे के दौरान ईटीवी भारत ने संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सीएमओ ने जल्द ही डॉक्टरों की तैनाती की बात कही थी.

ये भी पढ़ें:बाघ से भी भिड़ जाता है ये हिमालयन शीप डॉग, PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था जिक्र

रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर राकेश बाटर ने बताया कि चिकित्सालय में सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हो चुकी है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि पांडे, ऑर्थोपेडिक में डॉ अमर, डॉ अंकिता चौधरी आंखों की विशेषज्ञ, डॉ तृप्ति ईएनटी, डॉ संदीप सोनी फिजिशियन, सर्जन डॉक्टर उदय, रेडियोलॉजिस्ट डॉ गिरीश आदि ने चार्ज लेने के साथ ही मरीजों को देखना भी शुरू कर दिया है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details