उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल सड़क हादसा: घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंची डीएम वंदना, हर संभव मदद का दिया भरोसा - okhalkanda block vehicle accident

Nainital Road Accident बीते दिन नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर एक जीप गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना के वक्त जीप में 11 लोग सवार थे. वहीं घटना में एक बच्चा घायल हुआ है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. डीएम वंदना सिंह ने हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:10 AM IST

घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंची डीएम वंदना

हल्द्वानी:शुक्रवार को नैनीताल जिले के ओखल कांडा ब्लॉक अंतर्गत छिड़ाखान-मीडार सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 वर्षीय योगेश का बच्चा गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. घायल बच्चे का हाल जानने जिलाधिकारी वंदना सिंह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची और प्राचार्य व चिकित्सकों को घायल बच्चे को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि आवश्यकता पड़ने तो बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर सकते हैं.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारी धारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम उसी क्षेत्र में करवा दिया गया है. साथ ही उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. एसडीएम धारी, तहसीलदार धारी समेत प्रशासन की पूरी टीम वहां पर अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहेगी.डीएम ने बताया कि छिड़ाखान रीठासाहिब हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है, जिसमें घायल बच्चों के परिवार के लोग भी शामिल हैं. बच्चे के पुनर्वास और उसके उचित इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

इसके अलावा घायलों को आर्थिक सहायता के तौर पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो-दो लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को भेजा गया है. जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. हादसे के कारणों का मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है. इसके अलावा घटनास्थल वाले क्षेत्र में सड़क को ठीक करने और जिन जगहों पर पैराफिट नहीं हैं, उन जगहों पर पैराफिट बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 18, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details