हल्द्वानी: कोटाबाग की रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्र कनिका जोशी के परिवार की कोरोना काल के चलते आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. घर की स्थिति खराब होने के चलते छात्रा अपनी फीस जमा नहीं कर पा रही थी. जिसके बाद कनिका ने अपनी फीस जमा करने की गुहार जिलाधिकारी से सोशल मीडिया के माध्यम से लगाई थी. जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग की छात्रा की फीस जमा कर इस मुश्किल की घड़ी में साथ दिया है.
पिथौरागढ़ से इंजीनियरिंग कर रही है कनिका
नैनीताल जनपद के कोटाबाग के आंवलाकोट में एक गरीब किसान की बेटी कनिका पिथौरागढ़ के सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान के आखिरी वर्ष की छात्रा है. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने कनिका के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी. इस कारण वो फीस नहीं भर पा रही थी. कनिका ने जिलाधिकारी सविन बंसल से सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई. इस पर बच्चियों की शिक्षा के प्रति संजीदा जिलाधिकारी सविन बंसल ने कनिका जोशी के खाते में 59,716 की धनराशि कॉलेज की फीस हेतु जमा कराई है.
कनिका ने सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी थी मदद