उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर ठेकदारों पर लगाया 30 हजार का जुर्माना - nainital news

डीएम के इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप  मचा रहा. वहीं, जांच के दौरान सफाई और भोजन की अव्यस्थाओं को लेकर संबंधित ठेकदारों पर 30 हजार का जुर्माना भी लगाया गया.

डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Aug 9, 2019, 11:32 PM IST

हल्द्वानी: नगर के सरकारी अस्पताल में अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम के इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा. वहीं, जांच के दौरान सफाई और भोजन की अव्यस्थाओं को लेकर संबंधित ठेकदारों पर 30 हजार का जुर्माना भी लगाया गया.

डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

ये भी पढ़ें:सीज स्कूल वैन को ARTO से लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्कूल संचालक अब भी फरार

बता दें कि लंबे समय से नगर के सरकारी अस्पताल में अनियमिताओं के शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद डीएम सविन बंसल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल में दवा उपलब्ध होने के बावजूद डॉक्टर द्वारा मरीजों को बाहर से दवा लिखने का मामला भी सामने आया. जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए डॉक्टर सीएम भट्ट को जमकर फटकार लगाई.
वहीं, डीएम ने अस्पताल में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई ठेकेदार पर ₹25000 और मरीजों के खानपान में गुणवत्ता ठीक नहीं मिलने पर भोजन सप्लाई करने वाली संस्था पर ₹5000 का जुर्माना भी लगाया. डीएम सविन बंसल ने अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिए कि जब अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर की दवाई लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

डीएम सविन बसंल ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अस्पताल में अगर फिर व्यवस्थाएं नहीं बनाई गई तो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं की जायजा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details