देहरादून:जिलाधिकारी सी रविशंकर ने डोइवाला के तहसील, ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, इस मौके पर कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए. जिनके खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढे़-सुषमा स्वराज के निधन पर बीजेपी और कांग्रेस ने जताया शोक, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि स्पष्टीकरण के बाद अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जब जिलाधिकारी ने स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो उन्होंने पाया की कई कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर गायब थे. डीएम ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
यह भी पढे़-ऋषिकेश को AIIMS दिलाने में थी सुषमा स्वराज की अहम भूमिका, CM ने साझा की यादें
वहीं, जब जिलाधिकारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जिलाधिकारी को अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया.