उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरेली-नैनीताल रोड में पैच वर्क की गुणवत्ता खराब, DM के निर्देश पर हो रही जांच

बरेली-नैनीताल रोड में गड्ढे होने की वजह से एनएच विभाग की ओर से पैच वर्क किया जा रहा है. लोगों का आरोप है पैच वर्क में खराब गुणवत्ता होने के कारण सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है. डीएम के निर्देश पर अब इसकी जांच चल रही है.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी बरेली-नैनीताल रोड

By

Published : Aug 13, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 2:10 PM IST

हल्द्वानी:बरसात के चलते बरेली-नैनीताल रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे राहगीर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क की मरम्मत तो कराई जा रही है, लेकिन 24 घंटे के भीतर सड़क की हालत फिर जस की तस हो जाती है. लोगों ने एनएच विभाग पर पैसे की बर्बादी करने का आरोप लगाया है.

बरेली-नैनीताल रोड में पैच वर्क की गुणवत्ता खराब.

बता दें, हल्द्वानी में बरेली नैनीताल रोड बारिश के चलते जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है. लोगों की मांग पर सड़क में एनएच विभाग (नेशनल हाईवे) पैच वर्क करा रहा है. लोगों का आरोप है कि पैच वर्क की गुणवत्ता खराब होने के कारण 24 घंटे में ही सड़क में फिर गड्ढे बन जाते हैं. ऐसे में लोगों ने पैसों की बर्बादी और काम में लापरवाही का आरोप लगाया है.

पढ़ें- नैनीताल: नदी से जोखिम भरी यात्रा करने को मजबूर रोपा गांव के लोग, पुल की मांग

इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है. मामले की जांच की जा रही है. अगर इस दौरान गुणवत्ता को लेकर कोई खामी निकली तो कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 13, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details