हल्द्वानी: निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली जा रही है. अभिभावकों ने जिलाधिकारी सविन बंसल से ज्यादा फीस वसूली की शिकायत की है. जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी को जिले के 40 निजी स्कूलों द्वारा ज्यादा फीस वसूले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बंसल ने 4 टीमों का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हाईकोर्ट और शासन के निर्देश पर निजी स्कूलों की ओर से केवल ट्यूशन फीस ली जानी है. ऐसे में जो अभिभावक फीस देने में असमर्थ हैं, उनसे जबरदस्ती फीस नहीं ली जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्यूशन के नाम पर ज्यादा फीस वसूली की शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी. इसके बाद 40 निजी स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है. इन स्कूलों के खिलाफ मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की गई हैं जो कि इन स्कूलों के खिलाफ रोस्टर के आधार पर जांच करेंगी.