उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिभावकों की शिकायत पर DM ने दिए जांच के आदेश, मनमानी फीस का है मामला

अभिभावकों से निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं. इसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी से की है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए 4 टीमें गठित की हैं. टीमें जिले के सभी स्कूलों की जांच करेंगी और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगी.

haldwani
स्कूल प्रबंधन पर लगाया मनमानी फीस वसूली का आरोप

By

Published : Sep 3, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 12:50 PM IST

हल्द्वानी: निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली जा रही है. अभिभावकों ने जिलाधिकारी सविन बंसल से ज्यादा फीस वसूली की शिकायत की है. जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी को जिले के 40 निजी स्कूलों द्वारा ज्यादा फीस वसूले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बंसल ने 4 टीमों का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं.

स्कूल प्रबंधन पर लगाया मनमानी फीस वसूली का आरोप

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हाईकोर्ट और शासन के निर्देश पर निजी स्कूलों की ओर से केवल ट्यूशन फीस ली जानी है. ऐसे में जो अभिभावक फीस देने में असमर्थ हैं, उनसे जबरदस्ती फीस नहीं ली जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्यूशन के नाम पर ज्यादा फीस वसूली की शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी. इसके बाद 40 निजी स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है. इन स्कूलों के खिलाफ मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की गई हैं जो कि इन स्कूलों के खिलाफ रोस्टर के आधार पर जांच करेंगी.

ये भी पढ़ें: पुरसाड़ी जेल से कैदियों के फरार होने में मिलीभगत की आशंका, मुलाकातियों की हो रही जांच

जिला अधिकारी सविन बंसल का कहना है कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता और स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी. जिससे शिकायतकर्ता और स्कूल प्रबंधन दोनों का पक्ष सुना जा सके. अगर अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ज्यादा फीस वसूली या दबाव डालने की शिकायत प्राप्त होगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. टीमें जिले के अलग-अलग स्कूलों की जांच करेंगी और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगी.

Last Updated : Sep 3, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details