रामनगर: 18, 19 अक्टूबर को आई भीषण आपदा ने पूरे कुमाऊं में जमकर तबाही मचाई थी. जिसमें रामनगर क्षेत्र के कुछ गांव भी इससे प्रभावित हुए थे. वहीं रामनगर व आसपास के क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने सम्मानित ने किया.
रामनगर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा आपदा के दौरान तुरंत विद्युत आपूर्ति शुरू करने पर स्थापना दिवस पर विद्युत विभाग रामनगर को उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना था. लेकिन कार्यक्रम में देरी के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित नहीं किया जा सका, जिसके बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा सम्मानित किया गया.