हल्द्वानीः नैनीताल जिले में शरारती तत्वों द्वारा जिलाधिकारी की ओर से 29 जुलाई यानी आज की स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश सर्कुलेट किया गया. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट को तत्काल मुकदमा दर्ज कर शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
नैनीताल में DM का फर्जी पत्र हुआ वायरल, स्कूलों ने भी कर दी छुट्टी - नैनीताल में छुट्टी
नैनीताल में आज सुबह डीएम के आदेश का एक फर्जी स्कूल की छुट्टी का पत्र वायरल हुआ. पत्र में कहा गया कि बारिश के कारण 29 जुलाई को छुट्टी रहेगी. कुछ स्कूलों ने बच्चों को वापस भेजते हुए छुट्टी भी कर दी. वहीं, अब डीएम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर्ज करने की बात कही है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि किसी प्रकार की छुट्टी का आदेश जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया था. लेकिन सोशल मीडिया में एडिट जिलाधिकारी के आदेश को सर्कुलेट किया गया. इससे असमंजस की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कई विद्यालयों में बच्चों को छुट्टी के चलते वापस लौटाया गया. लेकिन जब मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो तत्काल एसएसपी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए.
छुट्टी का आदेश सुबह-सुबह सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है जहां स्कूलों द्वारा बच्चों को छुट्टी दे दी गई. आदेश में बताया गया था कि 29 जुलाई दिन शनिवार को भारी बारिश के चलते छुट्टी रहेगी. लेकिन आज शुक्रवार का दिन है, ऐसे में सोशल मीडिया में वायरल हुए डीएम का लेटर स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों और बच्चों के लिए परेशानी बन गया.